Secret of happy married life😊
एक बार किसी ने संता से उसके
खुशहाल वैवाहिक जीवन का
राज पूछा...
संता : हमें एक दूसरे का आदर
करना चाहिए तथा जिम्मेदारियां
बांट लेनी चाहिए.
आदमी : कैसे भला ?
संता : जैसे मैं अपने घर का
उदाहरण देता हूं. हमने अपनी
जिम्मेदारियां बांट रखी है...
घर के बड़े मुद्दों पर मैं निर्णय
लेता हूं और छोटे मोटे मुद्दे पर
मेरी पत्नी !!
और फिर हम एक दूसरे के
निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं करते.
आदमी : अच्छा!!! जैसे?
संता : जैसे कि हमने महीने में
कितना खर्च करना है, कितना
बचाना है, कौनसी कार- सोफा
-ऐसी- बाइक - पर्दे -कपड़े-
फ्रिज आदि खरीदने हैं, कब
बाजार जाना है, किसके मिलना
है ... जैसे छोटे निर्णय मेरी पत्नी
लेती है, मैं सहमत रहता हूं .
आदमी : और आपकी भूमिका?
संता : मैं केवल बड़े निर्णय ही
लेता हूं जैसे अमेरिका को ईराक
में कार्यवाही करनी चाहिए, क्या
चाइना में भारत को बाजार
बढाना चाहिए , बुलेट ट्रेन चलनी
चाहिए, क्या धोनी को भी
संन्यास लेना चाहिए, मोदी को
अमेरिका जाना चाहिए...
वगैरह वगैरह....
तुम्हें सुनकर हैरानी होगी कि
मेरे निर्णयों का मेरी पत्नी कभी
विरोध नहीं करती !!
बस !! यूं ही एक दूसरे के
फैसलों का सम्मान कर बड़ी
खुशी से दाम्पत्य जीवन चला सकते हैं...
😜😜 😂😂😂😂😂
🙉 🙉
Comments
Post a Comment